रानीकुदर में अपराधियों द्वारा लड़की का बैग व पैसे की छिनतई

Advertisements

जमशेदपुर :- कदमा थाना अंतर्गत रानीकुदर धोबी घाट स्थित संध्या करीब 8:15 बजे अज्ञात स्पेलन्द्र बाइक में बैठे युवक द्वारा रानीकुदर निवासी युवती का पर्स का छिनतई किया गया,लड़की ने किसी तरह मोबाइल पकड़ा रहा मगर साथ मे पर्स का छिनतई कर अपराधी ले गए, साथ ही लड़की के बचाव करने पर पीटा गया । मौके से अपराधी भाग गया । इसकी सूचना व लिखित शिकायत कदमा थाना में लड़की के चाचा जितेश कुमार ने थाने में करीब 9 :30 बजे दी । रानीकुदर निवासी का कहना है 1 हफ्ते में उसी क्षेत्र में छिनतई का दूसरा घटना है,लगातार बढ़ रहे अपराध से क्षेत्र के लोगो मे भय का माहौल है । प्रशासन की इस मौन रवैया से भी शहरवासी परेशान है । 40 लोगो की संख्या में पहुँच कर लोगो ने लिखित शिकायत कदमा थाना में दी ।

Advertisements

You may have missed