शोभा सहाय ट्रस्ट द्वारा कन्या विवाह कराया गया
Advertisements
जमशेदपुर (अभय कुमार मिश्रा ):-शोभा सहाय ट्रस्ट द्वारा निर्धन परिवार की एक कन्या का विवाह कराया गया इस विवाह को सफल बनाने के लिए ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सुनील सहाय जी,ट्रस्ट के सलाहकार दिनेश गौण जी, चन्दना रानी,ममता सिंह गौरी कुमारी महासचिव खुशबू कुमारी संयुक्त सचिव सोनम श्रीवास्तव अन्य सदस्यों ने खाद्य सामग्री, वस्त्र,साज सिंगार,फल मिठाई के द्वारा संपूर्ण रुप से सहयोग दिया गया ट्रस्ट का यही उद्देश्य है की बच्चों महिलाओं बुजुर्गों की सदैव सेवा करना, शोभा सहाय ट्रस्ट की महासचिव खुशबू कुमारी का कहना है कि शोभा जी एक समाज सेवी है उनकी समाज सेवा करने के उद्देश्य को मैं और मेरी पूरी सदस्य हमेशा बढ़-चढ़कर आगे रही है और सदैव रहेंगे!
Advertisements