गुलाम नबी आजाद ने काँग्रेस से दिया इस्तीफा, कहा कांग्रेस को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू करने से पहले ‘कांग्रेस जोड़ो यात्रा’ करनी चाहिए

0
Advertisements
Advertisements

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को अचानक पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया  हैं। मामले पर काँग्रेस नें कहा कि यह अत्यंत दुख की बात है कि जब कांग्रेस लोगों के हित के लिए लड़ रही है तो उस समय यह इस्तीफा काफ़ी चिंतनीय हैं। कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि गुलाम नबी आजाद जैसे वरिष्ठ नेता विपक्ष और जनता की आवाज को बल देते हैं। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पाँच पृष्ठ के त्यागपत्र में की गई बातें तथ्यात्‍मक नहीं हैं।

Advertisements

बता दे की कांग्रेस अध्यक्ष को भेजे त्यागपत्र में गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि यह इस्तीफा वो भरी मन से दे रहे हैं। उन्होंने अपने त्यागपत्र में यह भी उल्लेख किया है कि कांग्रेस को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू करने से पहले ‘कांग्रेस जोड़ो यात्रा’ करनी चाहिए थी, आगे उन्होंने कहा की काँग्रेस लड़ने की अपनी इच्छाशक्ति और क्षमता खो चुकी है।

See also  दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का 87 वर्ष की आयु में निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर

Thanks for your Feedback!

You may have missed