Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के आवाहन पर पूरे विश्व में आज एक साथ एक समय गायत्री यज्ञ सम्पन्न हुआ । इसके तहत गायत्री परिवार टाटानगर का युवा प्रकोष्ठ नवयुगदल और प्रज्ञा महिला मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा 515 घरों में एक साथ गायत्री यज्ञ सम्पन्न हुआ । यह आयोजन जमशेदपुर के भालूबासा, मानगो,सोनारी,परसुडीह,कदमा, बारीडीह,टेल्को,बिरसानगर,तुइलडूंगरी, नामदबस्ति, जुगसलाई,कीताडीह,सुपुड़ेरा में सम्पन्न कराए गए । बुधपूर्णिमा के पावन अबसर पर 16 मई को भी बहुत सारे घरों मै गृहे गृहे यज्ञ सम्पन्न होंगे ।

Advertisements
See also  पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी

Thanks for your Feedback!

You may have missed