घाटशिला पार्षद अपहरण-रंगदारी केस से हुए बरी…
Advertisements
जमशेदपुर: भाजपा नेता सह घाटशिला के पार्षद करण सिंह कदमा में शशंक कश्यप के अपहरण व रंगदारी केस से गुरुवार को एडीजे 8 के पट्टीदार की अदालत से साक्ष्य के अभाव में बरी हो गए। बचाव पक्ष से अधिवक्ता राजहंस तिवारी ने अदालत में पक्ष रखा है। उन्होंने बताया कि भाजपा नेता के खिलाफ अदालत में पुलिस या अन्य गवाह साक्ष्य पेश नहीं कर सके। दूसरी ओर स्टीफन दास व राजा चौधरी भी इस मामले में बरी हो गए। अधिवकता ने बताया वर्ष 2011 में कदमा पुलिस ने शशांक कश्यप के अपहरण व रंगदारी को केस दर्ज किया था। बरी होने पर उन्होंने न्यायालय के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि यह वह मंदिर है जहां पर सच्ची की जीत होती है.
Advertisements