घाघरा रेलवे हॉल्ट का दसवां स्थापना दिवस मनाया

Advertisements

Advertisements

मनोहरपुर:घाघरा रेलवे हॉल्ट का दसवां स्थापना दिवस गुरुवार को मनाया। इस दौरान पूर्व विधायक गुरु चरण नायक ने स्थानीय ग्रामीणों संग गुरुवार की सुबह चक्रधरपुर- राउरकेला मेमो ट्रेन के घाघरा रेलवे हॉल्ट पहुँचने पर स्वागत किया। ट्रेन के चालक सह चालक व मनोहरपुर स्टेशन प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार को फूल माला पहना कर स्वागत किया। मौके पर ग्रामीणों को सम्बोधन करते हुए कहा की भाजपा के अथक प्रयास व ग्रामीणों के सहयोग से यह घाघरा रेलवे हॉल्ट का सपना पूरा हुआ है। उन्होंने ग्रामीणों से ट्रेन में टिकट लेकर सफर करने की अपील भी किया। मौके पर दशरथ पूर्ति,अशोक बाहदा, संगीता सीमा बहंदा,मुकेश महतो,ललित महतो, अमर महतो आदि मौजूद थे।
Advertisements

Advertisements

