समान्य प्रेक्षक सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र संजय कुमार ने जिला परिषद निर्वाची कार्यालय का निरिक्षण किया

Advertisements

सरायकेला :- राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र हेतु नामित किए गए सामान्य प्रेक्षक श्री संजय कुमार ने आज समाहरणालय स्थित आईटीडीए कार्यालय कक्ष में संचालित जिला परिषद निर्वाचि कार्य का निरिक्षण किया, इस क्रम में श्री कुमार ने सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र के जिला परिषद पद के लिए किए जा रहें कार्यो के बारे में जानकारी ले कार्यरत कर्मियों एवं पदाधिकारिगण को सभी आवश्यक प्रपत्रों की जाँच करने के निदेश दिए. इस क्रम में उन्होंने अब तक किए गए सभी नामांकन के बारे में जानकारी ली जिसमे बतया गया कि आज कुचाई प्रखंड क्षेत्र से महिला – 00, अन्य 05, खारसावां- महिला 03, अन्य 01, सरायकेला- महिला 02, अन्य 00, गम्हरिया- महिला 01, अन्य – 06 तथा राजनगर प्रखंड क्षेत्र से महिला 06, अन्य 00 का नामांकन किया गया. निरिक्षण क्रम में सामान्य प्रेक्षक श्री संजय कुमार के साथ उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे.

Advertisements
See also  कुड़मि छात्र संगठन ने राज्यपाल से की टुसू को राजकीय पर्व घोषित करने की मांग

You may have missed