नृपराज उच्च विद्यालय सरायकेला में आयोजित निर्वाचन सम्बन्धित प्रशिक्षण कार्यशाला का समान्य प्रेक्षक ने किया निरीक्षण

Advertisements

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के इचागढ़ एवं कुकड़ू प्रखंड के पोस्ट, P1,P2, P3 का हुवा प्रशिक्षण,चुनावी प्रकिया के बिभिन्न बिन्दुओ के बारे मे दी गई जानकारी

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन-2022 के पहले चरण के सफल क्रियान्वयन के निमित्त आज नृपराज उच्च विद्यालय सरायकेला में प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार एवं सहायक पदाधिकारी श्री राजेंद्र प्रसाद की मौजूदगी में इचागढ़ एवं कुकड़ू प्रखंड के P0, P1, P2, P3 को चुनावी प्रक्रिया पीठासीन की डायरी, मतपत्र लेखा, पेपरसील लेखा इत्यादि को लेकर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजन किया गया, उक्त कार्यशाला मे मास्टर ट्रेनरो द्वारा दो पालियो मे प्रशिक्षुओं को चुनावी प्रक्रिया के सम्बन्धित मे बिंदुवार जानकारी साझा की गई। प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनर द्वारा बताया गया कि चुनाव के दौरान एक छोटी सी गलती या चूक मतदान को प्रभावित कर सकता है। प्रशिक्षण के दौरान चुनावी प्रक्रिया एवं प्रपत्रों के बारे मे बिंदुवार जानकारियां दी गई तथा उन्हें बारीकियों से अवगत कराया गया।इसके अलावे प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनरों को सभी सवालों के जवाब भी प्रषिक्षकों द्वारा दिये गये। आगे उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में दी गयी जानकारी के द्वारा हीं हम किसी कार्य का बेहतर व शत प्रतिषत सम्पादन कर सकते है।

बताते चले की आज नृपराज मे आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला का राज्य निर्वाचन आयोग झारखंड सरकार द्वारा चांडिल अनुमंडल हेतु नामित सामान्य आब्जर्वर श्रीमती अर्चना मेहता द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने विभिन्न प्रशिक्षण कक्ष में जाकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया। उनके द्वारा पीठासीन की डायरी, मतपत्र लेखा, पेपरसील लेखा इत्यादि के संबंध में मास्टर ट्रेनर्स एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदानकर्मी से जानकारी ली गई। हैंड्स ऑन ट्रेनिंग के संबंध में उन्होंने कहा इसके प्रत्येक पहलू को बारीकी से बताए जाएं। मतदान अभिकर्ता की नियुक्ति के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के सफल संचालन से संतुष्ट हुए। मौके पर प्रभाग प्रभारी, प्रशिक्षण कोषांग सह कार्यपालक पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता , सभी मास्टर ट्रेनर्स एवं प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारीगण व अन्य उपस्थित रहे।

You may have missed