गायत्री परिवार टाटानगर का वार्षिक मिलन समारोह हुआ सम्पन्न

0
Advertisements

जमशेदपुर:  दिनांक 25 दिसंबर 22 दिन रविवार प्रातः 9 00 बजे से नवयुगदल (युवा प्रकोष्ठ )गायत्री परिवार तथा प्रज्ञा महिला मंडल के आव्हान पर ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल डिमना (मानगो ) में वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें जमशेदपुर के परसुडीह, जुगसलाई , वर्मामाईनस,कदमा ,सोनारी ,बारीडीह ,सीतारामडेरा ,भालूबासा ,टूईलाडूंगरी, नामदा बस्ती, गोलमुरी, साकची , मानगो, आदित्यपुर ,गम्हरिया के 500 से ज्यादा परिजन भाग लिए । प्रातः गायत्री यज्ञ के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ , तत्पश्चात 5 मिनट की मौन साधना ,सूर्य उपासना के उपरांत अबतक के दिवंगत हुए गायत्री परिवार टाटानगर के परिजनों की आत्मा की शांति सदगति हेतु मौन प्रार्थना की गई । तत्पश्चात वार्षिक कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई ।कई महत्वपूर्ण सुझाव कार्यकर्ताओं के द्वारा रखा गया ,जिसपर कार्य करने का संकल्प लिया गया । इस अवसर पर ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल के निदेशक आदरणीय मधुकर जी एवं विद्यालय परिवार के अन्य अधिकारीगण ,प्रज्ञा महिला मंडल की अध्यक्ष जसवीर बहन ,पूर्व ट्रष्टि पूर्णिमा बहन ,ज़िला महिला प्रतिनिधि मंजू मोदी तथा प्रान्तीय युवा समन्वयक संतोष कुमार राय जी की उपस्थिति में संगीत प्रतियोगिता ,बच्चों एवं महिलाओं के लिए सांस्कृतिक एवं खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । शाम 4 00 बजे ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल के निदेशक आदरणीय मधुकर जी के कर कमलों द्वारा पुरष्कार वितरण एवं जिला युवा प्रतिनिधि प्रशांत कालिन्दी जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन एवं शांति पाठ के साथ हुआ । इस प्रकार के पारिवारिक सम्मेललन को क्ष्यत्रिय स्तर पर आयोजन करने के संकल्प के साथ विराम दिया गया ।सम्मेलन का संचालन श्री शम्भूनाथ दुबे जी ने किया । आज के आयोजन को सफल बनाने में श्री संतोष गुप्ता, बासुदेव पाल, धीरज कुमार,शंकर यादव,पुष्पेंद्र कुमार,संतोष श्रीवास्तव, कुंवर प्रसाद मालाकार, शंकर कुमार,अमरजीत कुमार, अमित वर्मा, अनिल कुमार विश्वकर्मा, दीपक कुमार, राहुल,सरोज कुमार, लक्ष्मण भगत के साथ नवयुगदल के युवाओं का सराहनीय योगदान रहा ।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed