गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी का महाप्रयाण दिवस मनाया गया
Advertisements
जमशेदपुर (संवाददाता ):- गायत्री परिवार टाटानगर के युवा प्रकोष्ठ नवयुगदल द्वारा आज के दिन बाराद्वारी के गरीब जरूरत मंद गुजुर्ब लोगों के बीच बस्त्र एबम खाद्य सामग्री बितरण किया गया । आज से 32 बर्ष पूर्व 2 जून 1990 को अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी ने अपना स्थूल (महाप्रयाण दिवस)शरीर त्याग दिया था”
“मैं रहूं या ना रहूं ये मिशन रहना चाहिए” । सन्ध्या समय गायत्री ज्ञान मंदिर, भालूबासा मै सभी परिजनों दारा दीप महायज्ञ सम्पन्न हुआ । इस आयोजन को सफल बनाने में श्री संतोष श्रीवास्तव, अमरजीत कुमार, शंकर कुमार, संतोष गुप्ता , चंद्रधर ने अपना योगदान दिया ।
Advertisements