Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-गायत्री परिवार टाटानगर का युवा प्रकोष्ठ, नवयुगदल एबम प्रज्ञा महिला मंडल के सामूहिक प्रयास से 2nd october को महात्मा गाँधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती पर शितला मंदिर,साकची के परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया । प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के आग्रह पर स्वच्छता अभियान झारखंड़ के लगभग सभी जिलों में समपन्न हुआ ।इस अबसर पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रूप में मंदिर के पुजारी श्री मनोज बाजपेई जी ने दीपक प्रज्वलन कर महात्मा गांधी एबम लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दिये । उसके उपरांत गायत्री परिवार के बरिष्ठ प्रतिनिधि डॉ अरुण कुमार सज्जन जी ने देश के लिए गांधी जी और शास्त्री जी के द्वारा दिये गए योगदान पर प्रकाश डाला । इसके साथ ही गायत्री परिवार के वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ता श्री सुनील चाचरा जी के असमय देहांत पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई । उसके पश्चात महिला मंडल के अध्यक्ष बहन रेखा शर्मा तथा नवयुग दल के सह संयोजक श्री पुष्पेंद्र कुमार ने सभी भाइयों एवं बहनो के साथ अपना श्रमदान किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में वासुदेव पाल ,राजा ,प्रशांत कालिंदी ,संतोष गुप्ता,शंकर यादव चंद्रधर ,पिंटू केसरी,अनिल कुमार शर्मा, संजय वर्मा,श्रीकृष्णा सिंह,लक्ष्मण भगत,सुशिल तिवारी,बिरेन्द्र नाथ पांडेयजी,आयुष कुमार, प्रज्ञेश कुमार के साथ-साथ प्रज्ञा महिला मंडल के शशि प्रभा वर्मा,शकुंतला शाल, मिता घोष,मीना देवी,बबिता मिश्रा,आशा देवी, नीलम देवी,चिंतामनी देवी के अलावा अनेक भाई-बहनों का योगदान रहा ।

Advertisements

You may have missed