Advertisements

जमशेदपुर:- गायत्री परिवार टाटानगर का युवा प्रकोष्ठ नवयुग दल एवं प्रज्ञा महिला मंडल के द्वारा जमशेदपुर के कई स्थानों पर अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया । गायत्री मंदिर मून सिटी के परिसर में महिला मंडल की बहन रेखा शर्मा के नेतृत्व में योग दिवस मनाया गया। संध्या 4:00 बजे से गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा में कंप्यूटर क्लास के बच्चों के बीच योग प्रतियोगिता संपन्न हुआ । जिसमें बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया । इसका संचालन रंजीता राय और रूबी शर्मा ने किया सुबह 7:00 बजे जमशेदपुर फिट एंड जॉय संस्था कदमा के विशेष आमंत्रण पर नवयुग दल के संयोजक श्री संतोष श्रीवास्तव अपने युवाओं के साथ पहुंचकर योगाभ्यास किए । इसके अलावा साहित्य विस्तार केंद्र बारीडीह, नवचेतना विस्तार केंद्र टेल्को, गायत्री चेतना केंद्र बेको मे भी उत्साह के साथ योग दिवस मनाया गया । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार झारखंड के संयोजक श्री संतोष कुमार राय ने झारखंड वासियों को अपनी शुभकामनाएं दी ।

Advertisements
See also  राजनीति विज्ञान परीक्षा: अच्छे अंक पाने के लिए एबीएम कॉलेज के प्राध्यापक नवनीत कुमार सिंह के सुझाव

Thanks for your Feedback!

You may have missed