एमजीएम के बालीगुमा में चोरी का विरोध करने पर की गई थी गैरेज मिस्त्री की हत्या, दो गिरफ्तार


जमशेदपुर । शहर के बालीगुमा में गैरेज के भीतर हुई शाहिद कमर की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को हिरासत में लेने के बाद पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. गैरेज मिस्त्री की रॉड से हमला कर हत्या की गई थी. पूरे मामले में पुलिस को पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी चोरी की नीयत से गैरेज में घुसा हुआ था. इस बीच शाहिद के देखा कि वह जाग रहा है. इसके बाद पीछे से उसके सिर पर रॉड से हमला कर दिया. इसके बाद उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी.
मौत के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए थे. आरोपी विजय बेसरा उलीडीह टैंक रोड का रहने वाला है. जबकि सूरज टुडू गजाडीह का. हिरासत में लिये जाने के बाद विजय ने पुलिस को बताया था कि उसने शाहिद की मोबाइल सूरज को बेची थी. इसके बाद पुलिस विजय को लेकर सूरज के पास गई थी. इसके बाद पुलिस ने उसे भी आरोपी बना दिया और गिरफ्तार कर लिया.

