मारवाड़ी समाज का गणगौर माता पूजन 16 दिवस कार्यक्रम सम्पन्न …

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :-  जमशेदपुर की भजन गायिका सुनीता भारद्वाज ने बताया कि भगवान भोलेनाथ ने ईसर, ओर मां पार्वती ने गौरा का रूप धारण किया था आज गणगौर माता पूजन किया गया। सबसे पहले गणेश जी की पूजा की। इसके बाद ईसर,गौरा देवी की पूजा करते हुए गीत गाते हुए नवविवाहित जोड़े ने दूर्वा अर्पित की। ईसर गौरा गीत संगीत कार्यक्रम हुआ। जिसमें काठे से आयो ईसर काठे से आईं गौरा, ग़ौर रे गणगौर माता खोल किवाडी, पूजन आईं रे सखियां सारी, मेरा रहे अमर सुहाग मैया गौरा देवी आशीर्वाद देना,इस अवसर पर गणगौर माता रानी को सिंदूर, काजल, टिकीं, दूर्वा, हलवा, पूड़ी,सुहाग सामग्री अर्पित किया गया। इसके बाद शाम 4 बजे से जुगसलाई सत्यनारायण मंदिर में मारवाड़ी समाज की महिलाओं एवं नवविवाहित जोड़े द्वारा वहां ईसर गौरा, घोड़े को पानी पिलाया गया। इसके बाद ईसर गौरा देवी की पूजा कर विसर्जन करने के लिए साकची सुवर्ण रेखा नदी घाट गई। इस अवसर पर नवविवाहित जोड़े सहित अन्य युवतियों ने अपने हाथों में मेहंदी लगाई। ओर गणगौर माता की पूजा की।

Advertisements
Advertisements
See also  गर्मियों में दूध जल्दी फट रहा है..? अपना लें ये ट्रिक आराम से अगले दिन तक चलेगा...

Thanks for your Feedback!

You may have missed