गम्हरिया यातायात थाना प्रभारा सुष्मा कुमारी लाइन क्लोज,उनकी जगह राजेश सिंह को प्रभारी बनाया गया

Advertisements

Advertisements

गम्हरिया (संवाददाता):-सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया यातायात थाना प्रभारा सुष्मा कुमारी को लाइन क्लोज कर दिया गया है. उनकी जगह राजेश सिंह को गम्हरिया का यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है. राजेश सिंह पूर्व में पूर्वी सिंहभूम जिले के मानगो यातायात थाना में योगदान दे चुके है उसके पहले वे साकची और बागबेड़ा थाना प्रभारी भी रह चुके है. वहीं सुष्मा कुमारी आदित्यपुर थाना प्रभारी रह चुकी है. इस स्थांतरण को लेकर जिला एसपी ने सर्कुलर जारी कर दिया है.
Advertisements
