गम्हरिया : राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया शिक्षक दिवस, शिक्षक व शिक्षिकाओ ने छात्राओं के लिए किया उज्जवल भविष्य की मंगलकामना, “देखें.video…

0
Advertisements

गम्हरिया : सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया. पूरा भारत देश डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर ही शिक्षक दिवस मनाया जाता है. वे सांस्कृतज्ञ, दार्शनिक होने के साथ-साथ शिक्षा शास्त्री भी थे. इसी उपलक्ष्य में राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम को आयोजित किया गया. इसका आयोजन विद्यालय के हॉल में किया गया.

Advertisements

देखें. Video नृत्य करते हुए राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्राएं….

 

बता दे कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य मिठाईलाल यादव एवम जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. छात्राओं द्वारा मंचभार सँभाला गया. इसके उपरांत दीप प्रज्जवल व डॉ० सर्वपल्ली के छायाप्रति पर माल्यार्पण प्राचार्या मिठाईलाल यादव, तथा जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र सिन्हा द्वारा किया गया. छात्राओ ने स्वागत भाषण द्वारा उपस्थित हमारे प्राचार्या व शिक्षक – शिक्षकाओं का अभिनंदन किया. विद्यालय के छात्रों द्वारा शिक्षकों को गुलाब फूल देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद विद्यालय के छात्राओं द्वारा आध्यात्मिक जागृति प्रार्थना नृत्य किया गया.

 

वही छात्राओं द्वारा शिक्षकों की कर्मठता तथा उनके दिवस पर विद्यार्थियों द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया, जो एक उत्कृष्ट प्रदर्शन था. शिक्षक दिवस के अवसर को खास बनाने के विद्यार्थियों द्वारा रोचक नृत्यों तथा गीत की प्रस्तुति की गई. जिसने शिक्षकों का मन मोह लिया. विद्यार्थियों द्वारा शिक्षक दिवस से संबंधित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी आयोजित की. छात्र – छात्राओं से पूछे गए प्रश्नों का बेहतरीन उत्तर प्राप्त किया गया. विद्यालय प्राचार्या द्वारा छात्र -छात्राओं को इस अवसर पर धन्यवाद देते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया तथा बच्चों की सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी. शिक्षिका द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके मनोबल को बढ़ाया, कार्यक्रम के बेहतरीन प्रस्तुति के लिए धन्यवाद भी दिया एवं उनकी भविष्य की मंगलकामना की.

Thanks for your Feedback!

You may have missed