नहीं रहे गम्हरिया कुम्भकार समिति के सचिव , कोरोना से निधन

Advertisements

गम्हरिया / सरायकेला :- गम्हरिया कुम्भकार समिति के सचिव सुमित रंजन दास का कोरोना से निधन हो गया . बता दें कि सुमित रंजन दास गम्हरिया में रहते थे . और समाज के प्रति उनका अहम योगदान रहा है .  उनके परिवार में पत्नी , माँ , 2 पुत्र और भाई के पुरे परिवार सहित भरा – पूरा परिवार है. उनके निधन पर  कुम्भकार समिति के सदस्यों ने शोक प्रकट किया है और समाज में शोक की लहर दौड़ गयी है .

Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर : मुख्य सड़कों पर अवैध पार्किंग बना दुर्घटना की वजह, टोल ब्रिज मोड़ के आसपास बहुतायत अवैध पार्किंग, ट्रैफिक पुलिस मौन

You may have missed