गम्हरिया: बालाजी शोरूम ने गम्हरिया वाशियो को दी बड़ी सौगात!60% छूट के साथ गम्हरिया वाशियो के बीच”जाने शोरूम की खुंबिया…

0
Advertisements

गम्हरिया:सरायकेला जिला के गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक समीप बालाजी फर्नीचर शोरूम का उद्धघाटन फीता काटकर रविवार को सरिता देवी किया.बता दे शोरूम के डायरेक्टर आकाश कुमार ने बताया की बालाजी फर्नीचर का शोरूम गम्हरिया क्षेत्र का सबसे बडा शोरूम है.

Advertisements

उद्धघाटन करते हुए सरिता देवी

 

जहां पर ग्राहकों को एक ही छत के नीचे कई तरह के फर्नीचर मुहैया करा सकती है.जानकारी देते हुए शोरूम के डायरेक्टर ने यह भी बताया की यह शोरूम खोलने का मकसद गम्हरिया क्षेत्र के निम्न से उच्च स्तर घराने लोगो को अच्छे क्वालिटी के फर्नीचर किफ़ायती कीमतों पर उपलब्ध कराई जाएगी.उद्घाटन के मौके पर ग्राहकों को दीपावली के अवसर पर 60% तक की छूट दी जा रही है.

video

 

जिसका लुफ्त ग्राहक पूरे एक महीने तक उठा सकती हैं.साथ ही कई तरह के पैकेज मुहैया कराई जा रही है.शादी पैकेज दि जा रही हैं.साथ ही बेटियों की शादी की खरीदारी को ध्यान में रखते हुए उनको अलग छूट दी जाएगी.

आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंग बधाई देते हुए

 

 

बता दे ग्राहकों की सुविधाओ के लिए फाइनांस कि व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है.मौके पर मौजूद डायरेक्टर सहित अर्जुन कुमार व आशीष कुमार एवम बधाई देते नगर निगम के उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह भी मौजूद रहे एवम कई गणमान्य लोग उद्धघाटन समारोह में उपस्थित रहे.

बाईट-

 

आकाश कुमार (डायरेक्टर)

Thanks for your Feedback!

You may have missed