जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के बायोटेक विभाग में” फ्रेश वाटर पर्ल कल्चर फॉर एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट” का आयोजन किया गया।

0
Advertisements

जमशेदपुर:- जमशेदपुर महिला विश्वविधालय के सिदगोडा कैम्पस के ऑडिटोरियम में बायोटेक विभाग के द्वारा एक दिवसीय पर्ल कल्टिवेशन वर्कशॉप आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति महोदया प्रो. (डॉ) अजिला गुप्ता, ने किया । इस अवसर रजिस्ट्रार श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. किश्वर आरा, विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ. जावेद अहमद, सी. वी. सी. डॉ अन्नपूर्णा झा लाइबरेरी कोऑर्डिनेटर डॉ. रिजवान परवीन , विषय विशेषज्ञ डॉ. रितेश कुमार शुक्ला एवं बायोटेक विभाग के शिक्षक डॉ. विश्व राज लाल , डॉ कुमारी श्वेता उपस्थित थी।
माननीय कुलपति महोदया प्रो (डॉ) अंजिला गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि इस वर्कशॉप का उद्देश्य है, कि छात्राएं अपने आगामी कैरियर में पर्ल की खेती के माध्यम से एक लाभकारी व्यवसाय शुरू कर सकती है। इससे बड़े पैमाने पर वित्तीय लाभ कमाया जा सकता है। हमारे यूनिवर्सिटी में पर्ल कल्चर का एक वर्षीय कोर्स भी चलता है. छात्राएं इस कोर्स को पूरा कर इस क्षेत्र मेंअपना कैरियर बना सकती है। उन्होनें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए बायोटेक विभाग के शिक्षकों एवं छात्राओं को उत्साहित करते हुए बधाई दिया।

Advertisements
Advertisements

वोकेशनल कोऑर्डिनेटर डॉ० अन्नपूर्णा झा ने पर्ल कल्चर के मार्केटिंग के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा छात्राए अपना स्टार्टअप कर काम करें तो मार्केटिंग में मदद मिलेगी। बायोटेक के शिक्षक डॉ० विश्व राज लाल द्वारा मंच संचालन किया गया तथा शिक्षका कुमारी श्वेता के द्वारा धन्यवाद किया गया। और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विश्वविधालय की सभी संकाय की छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

    Thanks for your Feedback!

    You may have missed