वीर कुँवर सिंह की प्रतिमा का माल्या अर्पण कर स्वतंत्रता सेनानियों को किया गया सम्मानित
जमशेदपुर : जुगसलाई नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी के दिशानिर्देश पर जुगसलाई नगर परिषद् के बाबू वीर कुँवर चौक स्थित बाबू वीर कुँवर सिंह की प्रतिमा का माल्या अर्पण कर स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया गया।
भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान शहरी 2.0 के स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के “सिटीजन एंगेजमेंट्” के मापदंड के अनुसार स्थानीय नागरिक संजय कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से स्वयं सेवा से रख रखाव हेतु 1 वर्ष के लिए गोद लिया गया जिसके तहत स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा रख रखाव करना है।
जुगसलाई नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी अनुसार जुगसलाई नगर परिषद द्वारा हर वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण मे बढ़ चढ़ कर भाग लिया जाता है साथ ही साफ सफाई बनाए रखने के लिए मॉडल एवम IEC किया जाता है.
स्वच्छ सर्वेक्षण के मार्गदर्शिका के “सिटीजन एंगेजमेंट्” मापदंड तहत नागरिको की भी सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है।
बतौर संजय कुमार सिंह विगत वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण के “सिटीजन एंगेजमेंट्” के तहत स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं को स्वयं सेवा से रख रखाव करने के बारे मे अखबार के माध्यम से पता चला एवम नगर परिषद् कार्यालय द्वारा विस्तृत जानकारी प्राप्त हुई.
जागरूक नागरिक के कर्तव्यों के अनुसार समय समय पर बाबू वीर कुँवर सिंह की प्रतिमा की साफ सफाई कर माल्यार्पण की जाती है। मौके पर नगर प्रबंधक, कनीय अभियंता, स्वच्छता विशेषज्ञ, प्रभारी कर दरोगा, प्रभारी लेखापाल, कार्यालय कर्मचारी एवम स्थानीय नागरिक संजय कुमार सिंह मौजूद रहे।