खड़ंगाझार के बुजुर्ग मोतियाबिंद मरीजों का हुआ निःशुल्क ऑपरेशन, बीजेपी नेता अंकित आनंद की पहल पर पूर्णिमा नेत्रालय में हुआ ऑपरेशन

Advertisements

जमशेदपुर :- बीजेपी के पूर्व महानगर प्रवक्ता अंकित आनंद के पहल पर खड़ंगाझार के एक दर्जन बुजुर्गों का मोतियाबिंद ऑपेरशन संपन्न हुआ। सभी का ऑपरेशन प्रख्यात नेत्र अस्पताल पूर्णिमा नेत्रालय में संपन्न हुआ। शुक्रवार को लगभग 12 बुजुर्गों को एम्बुलेंस द्वारा अंकित आनंद ने पूर्णिमा नेत्रालय के लिए रवाना किया था। शनिवार को सभी का निःशुल्क ऑपेरशन संपन्न हुआ। इसके बाद रविवार पूर्वाह्न 11 बजे सभी बुजुर्गों को वापस एम्बुलेंस के मार्फ़त उनके घर तक छोड़ा गया। मालूम हो कि पिछले दिनों खड़ंगाझार में बीजेपी नेता अंकित आनंद की पहल पर पूर्णिमा नेत्रालय ने सेवा का हाथ बढ़ाते हुए जाँच शिविर का आयोजन किया था। इसमें कई बुजुर्गों को मोतियाबिंद ऑपेरशन के लिए परामर्श दी गई थी।

Advertisements
Advertisements

सभी मरीजों का फ़्री ऑपेरशन संपन्न हुआ। इन्हें अस्पताल ख़र्च, भोजन, परिवहन, इत्यादि का भी शुल्क भुगतान नहीं करनी पड़ी। रविवार को बुजुर्गों को जरूरी जाँच और चिकित्सकीय परामर्श देने के बाद घर तक छोड़ा गया। इस आत्मीय सेवा के लिए बुजुर्गों ने अंकित आनंद और पूर्णिमा नेत्रालय के प्रति कृतज्ञतापूर्वक धन्यवाद जताया है। बीजेपी नेता अंकित आनंद ने बताया कि 12 बुजुर्गों को ऑपेरशन के लिए रवाना किया गया था जिनमें से दस का सफ़ल ऑपेरशन संपन्न हुआ। दो मरीजों का शुगर लेवल अधिक होने के कारण ऑपेरशन के लिए नई तारीख दी गई है।

See also  टेल्को के जेम्को बस स्टैंड से पीछे करते हुए दो गांजा तस्करों को पुलिस ने परसुडीह के सालगाझड़ी रेलवे फाटक से दबोचा

You may have missed