डीडी त्रिपाठी एवं अनुराग वर्मा के सौजन्य से सम्पन्न हुआ फ्री मेडिकल कैम्प , कुणाल षाड़ंगी , डॉ संजय गिरी समेत कई समाजसेवी हुए शामिल

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):- सैल्यूट तिरंगा के बैनर तले समाजसेवी डी डी त्रिपाठी एवं अनुराग वर्मा के सौजन्य से आयोजित खडंगाझाड़ राधिकानगर राधाकृष्ण प्रांगण में फ्री मेगा मेडिकल कैम्प सम्पन्न हुआ, जिसमें सैकड़ो लोगों को इलाज के अतिरिक्त मुफ्त दवाएँ भी वितरित की गई।इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री कुणाल षाडंगी एवं पोटका की पूर्व विधायक श्रीमती मेनका सरदार ने संयुक्त रूप से किया ।ज्ञात हो कि इस मेगा कैम्प में एक छत के नीचे हृदय रोग विशेषज्ञ,स्त्री रोग विशेषज्ञ , आँख रोग विशेषज्ञ, कान नाक गला रोग विशेषज्ञ के अलावें कई फिजीशियन और डॉक्टरों ने अपनी सेवाऐं ब्रम्हांन्द हॉस्पिटल की देख रेख में दी।उक्त अवसर पर श्री षाडंगी ने कहा कि कोरोना ने पूरे विश्व की व्यवस्था को ही पलट दी हैं ।और ये चुनौती अभी समाप्त नहीं हुआ है बल्कि अलग अलग वैरिएंट के रूपों में सामने आ रहा हैं।वैसे में समाज मे कोई आगे बढ़कर सेवा के लिए कार्य करता हैं वो प्रशंसनीय हैं ।अंतिम व्यक्ति तक चिकित्सा का लाभ पहुँचे इसके लिए किया गया ये प्रयास बहुत ही सार्थक सोच को दर्शाता हैं।श्रीमती मेनका सरदार ने कहा कि ये कैम्प इस मायने में अभूतपूर्व है क्योंकि एक छत के नीचे सिर्फ जाँच ही नहीं बल्कि इलाज और दवा की भी सुविधा लोगो को दी जा रही हैं। कार्यक्रम को सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविशंकर तिवारी ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ संजय गिरी ,केरला पुब्लिक स्कूल की प्राचार्या श्रीमती जी उमा , आनंद विहार सोसाइटी के अध्यक्ष आदरणीय पांडेय जी ,मिली दास जी, सामाज सेवी अरविंद दूबे, पी के दास अंकित आनंद जी,विनीत जयसवाल ,पंकज मिश्रा जी उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती माला त्रिपाठी ने किया जबकि स्वागत संबोधन अनुराग वर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन घनश्याम पांडेय ने किया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय सिंह ,अशोक गुप्ता ,राजू डॉन ,राजकुमार शर्मा ,शंकर ,अजय ठाकुर ,जोगिंदर, नन्हकू, तूफान सिंह ,चंदेश्वर प्रसाद सिंह एवं अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements

You may have missed