रिफ्यूजी कॉलोनी मे निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ डेविड राज और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती उषा सिंह के दिशा निर्देश पर सराइकेला खरसावां जिला अध्यक्ष श्रीमती मीरा तिवारी द्वारा पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के क्षेत्र से सैकड़ों लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया और 45 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन की नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अमरजीत कौर ने किया। इस अवसर पर श्रीमति ऊषा सिंह को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर सभी सदस्यों द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।अमरजीत कौर को महिला जिलाध्यक्ष के लिए नियुक्ति पत्र दिया गया।मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ऊषा सिंह ने कहा कि मानव की सच्ची सेवा ही हमारा उद्देश्य है। मानव अधिकार की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है और संगठन के सभी सदस्य इसके लिए प्रतिबद्ध हैं।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश महासचिव श्रीमती राजश्री पति,गुरुद्वारा के प्रधान हरमिंदर सिंह,गुरप्रीत सिंह,वीना कौर,अमरजीत कौर,(राजू)जमशेदपुर के कार्यकारी जिलाध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद, ऋचा,कंचन,नीतू आटे, किरण,सुनीता मिश्रा,सुबोध कुमार दुबे,सत्यप्रकाश राय,मनीष राज के साथ पूर्णिमा नेत्रालय की पूरी टीम मौजूद रही।

Advertisements

See also  सीबीएसई बोर्ड परीक्षा: कक्षा 10वीं और 12वीं के अंग्रेजी विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सुझाव

You may have missed