उप मुखिया सुनील गुप्ता के नेतृत्व में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर संपन्न हुआ

Advertisements
Advertisements
Advertisements

बागबेड़ा (संवाददाता ):-बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत दुर्गा पूजा मैदान के समीप रोड नंबर 5 स्थित काली मंदिर परिसर में उप मुखिया सुनील गुप्ता के नेतृत्व में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर संपन्न हुआ। शिविर की अध्यक्षता उप मुखिया सुनील गुप्ता ने किया जबकि संचालन समाजसेवी अंकित सिंह ने किए। मुख्य अतिथि के रूप में पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पार्षद किशोर यादव, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह, क्षत्रिय समाज की अध्यक्षा कविता परमार उपस्थित थे। उक्त सारे अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में विधायक संजीव सरदार डॉ मुकुल पांडे से अपने स्वास्थ्य की जांच भी कराएं। यह शिविर सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक चला।शिविर में लैब टेक्नीशियन अंकिता के द्वारा शुगर, थायराॅइड, कोलेस्ट्रोल कुल 200 लोगों की जांच हुई, जबकि आदित्यपुर के मेडीटरीना हॉस्पिटल के जेनरल फिजिशियन, एमबीबीएस डॉक्टर मुकुल पांडे के द्वारा स्वास्थ्य जांच कुल 150 लोगों ने करवाएं। इस तरह इस शिविर में कुल 350 लोगों ने जांच कराए। जांच रिपोर्ट आगामी 3 नवंबर, बुधवार को काली मंदिर परिसर में ही वितरण किया जाएगा।मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार ने क्षेत्र के विकास के लिए अपना भरपूर सहयोग देने का आह्वान किए। उन्होंने कहा कि जनहित से संबंधित जनता की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने का प्रयत्न करेंगे। आने वाले दिनों में बागबेड़ा में विकास की गंगा बहाने की भी बात कही है। वहीं उप मुखिया सुनील गुप्ता ने जनता की समस्या को समाधान करने हेतु अपना पूर्ण सहयोग देने का आह्वान किए है।शिविर को सफल बनाने में समाजसेवी अंकित सिंह, पंचायत समिति सदस्य झरना मिश्रा, रितु झा, छवि विश्वकर्मा, कंचन सिंह, बेबी शर्मा, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र पांडे, सचिव श्री राम सिंह, कोषाध्यक्ष महेंद्र भारती, उप मुखिया कुमोद यादव, हरीश कुमार, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मनोज राय, समाजसेवी बृज तिवारी, विभूति जैना,चिकु, बसंत श्रीवास्तव,राजन, पप्पू, कृष्णा, सचिन कुमार का काफी योगदान रहा है।

Advertisements
Advertisements

You may have missed