बरसोल के पारुलिया मध्य विद्यालय प्रांगण में 26 फरवरी शनिवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया जायेगा आयोजन

Advertisements
Advertisements
Advertisements

बहरागोड़ा:- बरसोल के पारुलिया मध्य विद्यालय प्रांगण में 26 फरवरी शनिवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित होगा। गुरुवार को पारुलिया गांव में युवाओं को लेकर मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्र की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।बताया गया कि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर विवेकानंद गोस्वामी की और से भारत सरकार का उपक्रम तथा रेलवे की सहायक कम्पनी राइट्स लिमिटेड के सहयोग से सिटिजन्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में अनुभवी तथा विशेषज्ञ डाक्टरों के द्वारा मरीजों का इलाज तथा चिकित्सीय परामर्श दिया जाएगा।

Advertisements
Advertisements

कहा कि कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए डाॅक्टरों के द्वारा मरीजों का निःशुल्क इलाज किया जाएगा । कोरोनाकाल में विभिन्न बिमारियों के इलाज कराने में मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । ग्रामीण अंचल में तो डाक्टरों की उपलब्धता की भी काफी कमी है । असाध्य रोगों के मरीजों को आयुष्मान भारत योजना के तहत बड़े अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था की जाएगी । इस स्वास्थ्य शिविर में 50 गाँवों के गरीब तबके के मरीजों को चिकित्सीय परामर्श मिलेगा ।
मौके पर किशन मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीबत्स घोष , मानिक दास ,रंजीत कुमार बाला , नीलरतन शिट , अमित प्रसाद पाल , सीमांत कुमार पॉल , महेंद्र दास , जयदीप आईच , हरिनारायण महापात्र , सनत ओझा , संतोष मुखी , नीलकमल मुखी , सिशुराम मंगल , दिलीप कुमार माझी , दिलीप दास , गोबिंद मंगल , सीमांत मंगल , बाबलु नायक , रंजन मुंडा , नाबानी धार प्रधान , सीबू संतरा , अर्णब भुई , राखा हरि मुखी , बिस्वजीत मुखी , प्रशांत गिरी , शिबानी दत्ता , सोमनाथ दत्ता , अमल दास , दुलाल दत्ता आदि उपस्थित थे।

You may have missed