ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल परिसर में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशआंनद गोस्वामी के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित.

Advertisements

बहरागोड़ा:- बरसोल के जयपूरा गाँव अंतर्गत ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल परिसर में रविवार भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशआंनद गोस्वामी की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ । विभिन्न अनुभवी 12 चिकित्सकों के द्वारा 850 रोगियों का स्वास्थ्य जांच हुआ तथा उन्हें मुफ्त दवाइयां वितरित की बैठक गई । जमशेदपुर तथा अन्य स्थानों के प्रमुख अस्पतालों के हृदय, फेफड़ा, स्त्री, नेत्र रोग, शल्य चिकित्सा, सामान्य मेडिसिन, दंत रोग, तथा विभिन्न रोगों डाक्टरों के द्वारा चिकित्सा सेवा प्रदान किया गया । शिविर में ईसीजी, एक्स रे, रक्त परीक्षण तथा रक्तचाप जांच निःशुल्क किया गया ।
विगत कई दिनों से जयपूरा गाँव के आसपास के लोगों में इस स्वास्थ्य शिविर को लेकर काफी उत्सुकता थी ।
जयपुरा इंग्लिश स्कूल प्रांगण में सभी चिकित्सकों तथा क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा डॉ दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ हुआ।

Advertisements

सभी को संबोधित करते हुए डाॅ गोस्वामी ने कहा कि गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है । कोरोना काल में विभिन्न रोगों के इलाज करवाने में लोगों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए सुदूरवर्ती गाँव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के 8 और शिविरों का आयोजन किया जाएगा । कहा कि नेत्र चिकित्सकों ने 46 मोतियाबिंद रोगियों को चिन्हित किया है । कल मानगो स्थित संजीवनी नेत्र चिकित्सालय में आयुष्मान योजना के तहत उनका निःशुल्क आपरेशन कराया जायेगा । उन्होंने कहा कि हृदय रोग तथा पथरी संबंधित बिमारियों का आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत जमशेदपुर तथा रांची के अस्पतालों में निशुल्क इलाज कराया जायेगा । भारत सरकार के प्रतिष्ठत कम्पनी द राइट्स लिमिटेड के द्वारा गरीबों के इलाज हेतु शिविर का आयोजन हुआ।
उक्त शिविर में चिकित्सकों में से डॉ जितेंद्र श्रीवास्तव, सरला मुर्मू, अर्चना गिरी, आर नाथ, श्याम कुमार, मनोज कुमार यादव, ऋतुराज कुमार, निशा यादव, प्रकाश कुमार राय अलीमुद्दीन अहमद खान, राजीव महर्षि उपस्थित मैं उपस्थित होकर लोगों का चिकित्सा किया।
मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती, और ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति रंजीत वाला, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कौशिक कुमार,मुखिया सुनील सिंह,बहरागोड़ा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर,बरसोल मंडल अध्यक्ष आसीस महापात्र,जिला महामंत्री राखोहरी मुखी,अमल बेरा,महादेव बैठा,काजल महाकुड़,कृष्ण पाल,बिना पात्र,मोनालिशा माइटी,माणिक दास,टटन पाल,दोलोन पाल,अभिजीत दास,कांचन महापात्रा,कमलकांत सिंह, विश्वजीत राणा,तथा बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं ने शिविर में उल्लेखनीय भूमिका निभाया।

You may have missed