सोनारी पंचवटी नगर आश्रयगृह मे लगा मुफ्त नेत्र जाँच शिविर, 125 लोगो की हुई जांच

Advertisements

जमशेदपुर:- जमशेदपुर के सोनारी के पंचवटी नगर के पास स्थित आश्रयगृह मे अगल बगल के स्लम बस्ती मे रह रहे लोगो का मुफ्त नेत्र जाँच शिविर लगाया गया। शिविर का नेतृत्व सैल्युट तिरंगा के प्रदेश सचिव रवि शंकर तिवारी और समाजसेवी शिल्पी चक्रवर्ती ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान कुल 125 लोगो की जांच (ASG EYE HOSPITAL) एएसजी आई हॉस्पिटल के द्वारा की गई।
उन्होने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा गरीबों तक पहूंचा जाय और उनको सेवा दी जाय। इस दौरान कई दिब्यांगो ने भी शिविर मे आकर अपनी जांच कराई। साथ ही ईलाज कराने आये लोगो के बीच मास्क का भी वितरण किया गया।

Advertisements
See also  मानगो के रहने वाले मेडिकल रिप्रेजेंन्टेटिव की चौका में सड़क हादसे में मौत

You may have missed