मुस्कान इन्टरप्राईजेज द्वारा निशुॅल्क नेत्र जाँच
Advertisements
मुसाबनी (अभय कुमार मिश्रा ):-आज मुसाबनी स्थित मुस्कान इन्टरप्राईजेज द्वारा निशुॅल्क नेत्र जाँच किया गया, जाँच में आए सभी मरीजों को नेत्र जाँच किया गया, जाँच में चयनित मोतियाबिंद मरीजों का आपरेशन आयुष्यान स्वस्थ बीमा के तहत पुर्णिमा नेत्रालय जमशेदपुर अस्पताल में किया जाएगा, आज कई मरीजों को डॉ परामर्श नुसार कम किमत पर पावर चशमा भी उपलब्ध किया जाएगा, सचालक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि यह सुबिधा माह में दो बार जाँच की सुविधा निशुॅल्क किया जाता है, साथ ही 15 साल तक के बच्चे को डाॅ परामर्श नुसार जरूरत मन्द बच्चे को पावर चशमा की जरूरत होती है तो उसे निशुॅल्क चशमा दिया जाएगा .
Advertisements