नरेंद्र मोदी फैंस क्लब के कैम्प कार्यालय में निःशुल्क ई-पास बनाने का कार्य शुरू : सतीश शर्मा

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- झारखंड सरकार द्वारा लोगो को एक जिला से दूसरे जिले में जाने के लिये ई-पास अनिवार्य कर दिया गया है ये सुविधा लोगो को ऑन लाईन ही उपलब्ध हो पा रही है। जरूरतमंदों को ई-पास मिलने में असुविधा होने पर कई लोगों ने नमो फैन्स क्लब के सदस्यों से संपर्क कर अपनी परेशानी बताई। तत्पश्चात आज रोड न-8, क्लब के कैम्प कार्यालय में ई-पास बनाने हेतु निःशुल्क सहायता शिविर का शुभारंभ किया गया।
आज करीब 37 जरूरतमंदों को ई-पास उपलब्ध कराया गया। यह सेवा निरंतर जारी रहेगी। इस सेवा हेतु मोबाइल न.- 79090 81799, 79922 46339, 82102 85697, 90319 18161, 91223 33004 के व्हाट्सएप पर जरूरी दस्तावेज भेज कर ई-पास प्राप्त कर सकते है। साथ ही क्लब के संरक्षक सतीश शर्मा ने लोगो से आग्रह भी किया कि कोई व्यक्ति अनावश्यक रूप से पास हेतु आवेदन न करे।
इस सेवा कार्य मे संरक्षक सतीश शर्मा, सरोज सिंह, कृष्ण गोपाल पिंटू, अमित सिंह, विनय कंचन, अभिलाष मिश्रा, छोटू, सत्यजीत साहू, सनी , राकेश त्रिपाठी, सुधांशु सहित कई सदस्य अपना योगदान दे रहे है।

Advertisements
Advertisements
See also  मतगणना की तैयारी शुरू, जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार दो पालियों में मतगणना कार्मिक को दिया गया प्रशिक्षण

You may have missed