जुगसलाई के गौशाला नाला रोड पवट मोहल्ला मोहिनी अपार्टमेंट में लगा निःशुल्क covid वैक्सीन कैंप, नम्या फाऊंडेशन ने आयोजित करवाया वैक्सनेशन कैंप।

Advertisements

जमशेदपुर:- नम्या फ़ाउंडेशन के सदस्य रवि शंकर तिवारी और उनके साथी अर्जुन सिंह और अंकित सिंह की पहल पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जुगसलाई के द्वारा निःशुल्क कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। ये कैंप जुगसलाई के गौशाला नाला रोड, पवट मोहल्ला, मोहिनी अपार्टमेंट मे आयोजित किया गया था जिसमे 18वर्ष से उपर के 220 लोगों को पहला और दुसरा डोज दिया गया। इस मौके पर मुख्यरूप से संस्था के संरक्षक कुणाल सारंगी, सम्पूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ० संजय गिरी, महासचिव अभिषेक गौतम, संस्था कि सदस्य खुशबू कुमारी और जुगसलाई कि स्वस्थ प्रभारी लक्ष्मी कुमारी मौजूद रहे। इस दौरान पूर्व विधयाक  कुणाल सारंगी ने कोरोना कि तीसरी लहर को देखते हुए, लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया ताकि लोग इससे सुरिक्षित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में कुनाल सिंह, अनिल पाण्डेय, आकाश सिंह, रितेश सिंह, राहुल सिंह, मोलू सिंह, संतोष सिंह, बिजेंद्र सिंह, रणजीत सिंह, सतीश सिंह, मिठू अगरवाल, रविन्द्र मिश्रा सहित आदि का योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
See also  पूर्व पार्षद सुधीर चौधरी के पिता का निधन, 85 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

You may have missed