जुग्सलाई के शिवधारी मे लगा निःशुल्क कोरोना वैक्सीन कैंप
Advertisements
जमशेदपुर : नम्या फाऊंडेशन ने आयोजित करवाया वैक्सनेशन कैंप। नम्या फ़ाउंडेशन के सदस्य रवि शंकर तिवारी की पहल पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जुगसलाई के द्वारा निःशुल्क कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन शिवधारी कॉम्प्लेक्स मे 18 से 60 आयु वर्ग के 220 लोगो को पहला और दुसरा डोज दिया गया। साथ ही कारगिल विजय दिवस के मौके पर संस्था के संरक्षक कुणाल सारंगी द्वारा वीर सपूतों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
मौके पर जुगसलाई नगरपालिका के बिशेष पदाधिकारि जे पी यादव ,जुगसलाई की स्वास्थ्य प्रभारी लक्ष्मी देवी,डॉ संजय गिरि,बड़े लाल दुबे,अंकित सिंह,प्रकाश दुबे,शिव कुमार शर्मा,प्रमोद उपाधायाय आदि
Advertisements