निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आयोजित

Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):-  स्थानीय शहर के रेलवे स्टेशन के समीप कृष्णा सुदर्शन पब्लिक स्कूल के परिसर में गुरुवार को निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन नगर परिषद बिक्रमगंज के उपसभापति प्रविंद्र कुमार सिंह उर्फ मिंटू कुमार सिंह एवं पूर्व उपसभापति गुप्तेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में आयोजित की गई । इसकी जानकारी देते हुए नगर परिषद उपसभापति प्रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नारायण मेडिकल अस्पताल जमुहार के सौजन्य से नेत्र विभाग के वरीय चिकित्सक के द्वारा शिविर आयोजित कर 86 मरीजों के आंखों की जांच की गई । उन्होंने बताया कि अस्पताल के नेत्र विभाग के वरीय चिकित्सकों के द्वारा सभी मरीजों का जांच किया गया । उन्होंने कहा कि जांच में उपयुक्त पाए जाने पर वैसे मरीजों को जमुहार एनएमसीएच में निःशुल्क ऑपरेशन कर लेंस लगाया जाएगा । जांच के उपरांत मरीजों में शीला देवी , डोमा राम , रिंकू देवी , उर्मिला देवी , बद्री साह सहित 86 लोगों का जांच किया जा चुका है । खबर लिखे जाने तक जांच की प्रक्रिया चल रही थी । मौके पर जांच के उपरांत उक्त अस्पताल के नेत्र विभाग के वरीय चिकित्सक सहित स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य मरीज उपस्थित थे ।

Advertisements

You may have missed