छोटा गोविन्दपुर स्थित शंकरपुर गाँव में निःशुल्क मोतियाबिंद व नेत्र जाँच शिविर का किया गया आयोजन

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- भारतीय जनसेवक परिषद के सौजन्य से पूर्णिमा नेत्रालय एवं दीप्ति संस्था द्वारा निःशुल्क मोतियाबिंद व नेत्र जाँच शिविर का आयोजन छोटा गोविन्दपुर स्थित शंकरपुर गाँव में किया गया, जिसमें शंकरपुर, सनातनपुर, धूंआ काॅलोनी एवं झरनाबस्ती के सैकड़ों लोगों ने अपनी आँखों की जांच करायी. जांच में  15 लोग मोतियाबिंद के मरीज मिले बाकी लोगों को उनकी परेशानी के अनुसार दवा व चश्मा निशुल्क उपलब्ध कराया गया .  मोतियाबिंद के मरीजों को एक सप्ताह में आपरेशन कराया जाएगा. शिविर में मुख्य रूप से भारतीय जनसेवक परिषद के केन्द्रीय अध्यक्ष सुभाष उपाध्याय, टिमकेन युनियन के नवनिर्वाचित महासचिव विजय यादव, भाजपा नेता कमलेश सिंह, परिषद के केन्द्रीय प्रवक्ता अरविंद साहु, जिलाध्यक्ष संदीप झा, कामेश्वर पाण्डेय, कांग्रेस नेता नरेश गौरा, संतोष सिंह, संजय उपाध्याय, रौशन सिंह बिट्टू, दीप्ति संस्था के प्रमुख कुलदीप सिंह, प्रार्थो भट्टाचार्जी, मिताली कुमारी, राहुल सिन्हा, स्निग्धा कुमारी, शुभम कुमार समेत पुर्णिमा नेत्रालय के चिकित्सक टीम शामिल हुए .

Advertisements
See also  मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी की तलाश तेज, अनुज कन्नौजिया के एनकाउंटर के बाद पुलिस ने जमशेदपुर में डाला छापा...

You may have missed