नहाने के क्रम में चार युवक इन्द्रपुरी बराज में डूबने से मौत

Advertisements
Advertisements

दावथ (रोहतास) :- नगर पंचायत कोआथ के चार युवक इन्द्रपुरी बराज में डुब गए हैं। जिससे नगर पंचायत कोआथ में हाहाकार मचा हुआ है। घर के बाहर सैकड़ों लोगों जुट कर तरह-तरह के कयाश लगाया जा रहा है। चारों युवक चंदन शहीद पहाड़ी पीर बाबा के मेला में गए थे। वहां से पांच युवकों ने इन्द्रपुरी बराज घूमने चले गए। जहां शहनवाज कुरैशी उम्र 15 वर्ष, पिता सकील कुरैशी, राजाबाबू उम्र 16 वर्ष पिता लालबाबू इदरीसी, ओसामा इदरीसी उम्र 17 वर्ष पिता अब्बाज इदरीसी, शलबु इदरीसी, उम्र 17 वर्ष पिता इकसाद इदरीसी,सभी चार युवक नहाने के उद्देश्य से सोन नदी में चले गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नहाने के क्रम, में पानी के अंदाजा नहीं होने के कारण दुब गए।समाचार लिखे जाने तक शव बरामद नही हुआ है। नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, पुर्व नगर अध्यक्ष सोनी खां, जिला पार्षद प्रतिनिधि विकास कुमार, टप्पू खां सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि वहां से सूचना मिली है कि चारों युवक डुब गए हैं। इधर नगर पंचायत में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है।

Advertisements
Advertisements
See also  बिहार: दरभंगा में दो समुदायों के बीच विवाद, पथराव में छह गिरफ्तार...

You may have missed