सड़क दुघर्टना में दो पुलिस पदाधिकारी समेत चार जख्मी
चाईबासा। झींकपानी मार्ग में दो बाइक के आमने-सामने टक्कर होने से दो पुलिस पदाधिकारी समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ज़ख्मियों में बोकारो के एएसआई रामदास मांझी और सामंत सामड के अलावा राजनगर के खीरी गांव निवासी महेश रावत व विकास महतो शामिल है। जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए बोकारो के एएसआई राम दास आंझी और सामंत हांसदा एक बुलेट बाइक से झींकपानी जा रहे थे। दोनों का ड्युटी झींकपानी क्षेत्र में ही पड़ा है। रास्ते में झींकपानी थाना के आगे विपरीत दिशा से एक बाइक पर दो लोग आ रहे थे। दोनों के बीच भीडंत हो गयी चारो बाइक समेत गिर पड़े। गिरने से सभी चारों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।सभी को घटनास्थल से उठाकर सदर अस्पताल लाया गया। जहां विकास महतो की गंभीर स्थिति को देखते हुए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना पाते ही सिविल सर्जन डॉ,साहिर पाल, प्रशिक्षु आइपीएस अमित आनंद,सदर थाना प्रभारी तरूण कुमार और सर्जेंट मेजर संटू गोप समेत पुलिस के जवान सदर अस्पताल पहुंच गए।