पिकअप और टेंपो के जोरदार टक्कर में चार जख्मी

Advertisements
Advertisements

कोचस (रोहतास):-  प्रशासन के द्वारा लगातार रोड पर सीमित गति मे चलने के लिए लोगो तथा सभी चालको से दुर्घटनाएं होने से रोकने के लिए अपील किया जा रहा है। फिर भी लोगों को इतनी जल्दबाजी लगी रहती है कि जल्दबाजी में अनहोनीया हो जा रही है।प्रखंड क्षेत्र के परसथूआ ओपी अंतर्गत सोहसा गांव के समीप सवारी गाड़ी और पिकअप के जोरदार चक्कर में चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि आरा मोहनिया पथ पर सोहसा गांव के समीप एनएच 30 पर पिकअप और सवारी गाड़ी के जोरदार टक्कर मे चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। घायल में जगदीश तिवारी 60 वर्ष, वीरेंद्र शर्मा 50 वर्ष, उमेश कुमार 26 वर्ष, सुनील शाह 30 वर्ष के रूप मे पहचान हुई है जो सभी करगहर प्रखंड के निवासी है। जिसमे सभी घायलों को परसथूआ के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने सभी का इलाज कर खतरे से बाहर बताया। सभी घायलो को अपने-अपने घर जाने के लिए अस्पताल से छुट्टी दे दिया है।

Advertisements
See also  बिहार में अमित शाह ने 800 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया शुभारंभ, आरजेडी पर साधा निशाना...

You may have missed