बड़ा कुलिया में चार दिवसीय हरि नाम संकीर्तन का शुभारंभ हुआ

Advertisements

बहरागोड़ा (संवाददाता ):-बरसोल के बड़ा कुलिया में रविवार से चार दिवसीय हरि नाम संकीर्तन का शुभारंभ हुआ। श्री श्री हरिनाम संकीर्तन का 96 घंटे का संकल्प लेकर मंत्रोच्चारण के बीच हरे राम, हरे राम, राम, राम हरे हरे, हरे कृष्ण, हरे कृष्ण के साथ रविवार सुबह में शुभारंभ किया गया। बंगाल एव जिले के विभिन्न जगहों से आये आधा दर्जन कीर्तन मंडली का हरिनाम संकीर्तन सुनने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े हैं।धार्मिक अनुष्ठान परिसर में ही वैदिक रीति रिवाज के साथ श्रद्धालु हवन करने के साथ पूजा अर्चना करने में जुटे हैं। आयोजकों के द्वारा महिलाओं व पुरुषों के बैठने की अलग अलग व्यवस्था की गई है। वाहनों की सुरक्षित रखने की व्यवस्था की गई है। ताकि श्रद्धालु निश्चित होकर संकीर्तन का आनंद उठा सके।चार दिनों तक हरदिन सैकड़ो लोगों का प्रसाद बितरण का बेबस्ता कमिटि की और से किया गया है। कमेटी के मुताबिक ऊक्त हरिनाम संकीर्तन में पश्चिम बंगाल, उड़ीसा ,और झारखंड से दर्जनों की तरह मंडली आकर अपना कला दिखाएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बड़ा कुलिया गॉव कि कमेटी जुटी हुई है।

Advertisements
See also  सड़क सुरक्षा को लेकर नुक्कड़ नाटक से लोगों को किया गया जागरूक

You may have missed