बहरागोड़ा बाज़ार स्थित नव निर्मित माँ शीतला मंदिर प्रतिष्ठा का तृतीय वर्ष चार दिवसीय वार्षिक उत्सव सह धार्मिक अनुष्ठान का किया गया आयोजन ।

Advertisements
Advertisements

बहरागोड़ा :- बहरागोड़ा बाज़ार स्थित नव निर्मित माँ शीतला मंदिर प्रतिष्ठा का तृतीय वर्ष चार दिवसीय वार्षिक उत्सव सह धार्मिक अनुष्ठान आयोजन किया गया। इस अवसर पर सोमवार की सुबह को मेरुघाट स्वर्ण रेखा नदी से पंडित द्वारा पूजा पाठ कर कलश यात्रा के साथ संकीर्तन मंडली तथा बेंड बाजा के साथ भारी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने 8 किलोमीटर पैदल चलकर मंदिर पहुंच कर घट स्थापन किया । पूरी पंडित नरसिंह नाथ सिंगारी (जुलू नाना) , बासुदेब महापात्र,सुधाकर मिश्र और सुमन मिश्रा,अंतर्यामी उपाध्याय, निरमय मिश्र द्वारा गो पूजा,अग्नि संयोग,सूर्य पूजा तथा यज्ञ हुई । इस दौरान इस अनुष्ठान में हजारों लोगों की समावेश से उत्साह देखी गई। पूरे बाज़ार शंख ध्वनि तथा उलू बजाकर माँ की घट को स्वागत किया। इस अवसर पर कोई मौजा के लोग शामिल हुये। किसीका घर में 3 दिन तक चूल्हा नहीं जलाया जायेगा। भारी संख्या में महिला पुरुषों ने प्रसाद सेवन किए रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम हुई।भारी संख्या में कार्यक्रम देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस वार्षिक उत्सव में संकल्प में तरुण मिश्रा,कनिका मिश्रा ने शामिल हुए।

Advertisements
Advertisements
See also  काउंटिंग के दिन मोबाइल पर पूरी तरह से लगा दिया गया है प्रतिबंध

You may have missed