हल्दीपोखर में पूर्व वार्ड सदस्य करुणा सरदार को लू लगने से हुई मौत

0
Advertisements
Advertisements

पोटका । प्रखंड के हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत के टोला भेलाईडीह की महिला करुणा सरदार (38 वर्ष) को लू लगने से मौत हो गई। करुणा सरदार को बुखार आने से इलाज हेतु एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई। करुणा सरदार पंचायत की पूर्व वार्ड सदस्य थी। इन दिनों वह रडार इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.कंपनी की कार्यकर्ता के पद पर कार्यरत थी। स्व.करुणा सरदार के निधन का समाचार सुनकर शोक व्यक्त करने वाले का उनके भेलाईडीह आवास में भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर पूर्व मुखिया सुनील मुंडा,रडार के निदेशक रणवीर सिंह,उप मुखिया ओमप्रकाश गुप्ता, उत्पल बोस, राकेश मिश्रा,अंजय सिंह,मनोज सरदार,विशाल गुप्ता, अशोक डे,राजू सरदार, प्रकाश सोनकर,बरुण सरदार सहित अनेक शुभचिंतक उपस्थित थे। बुधवार को ही स्व. करुणा सरदार का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Advertisements
Advertisements

 

See also  UPSC Civil Services Final Result 2024: प्रयागराज की शक्ति दुबे ने किया टॉप, बनीं AIR-1

Thanks for your Feedback!

You may have missed