पीएनबी के पूर्व मैनेजर की हुई मौत

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज । स्थानीय शहर बिक्रमगंज के बसगीतिया गांव के रहने वाले मूलनिवासी पीएनबी सासाराम ब्रांच के पूर्व मैनेजर 70 वर्षीय जनार्दन प्रसाद सिंह की मौत गुरुवार को देर शाम नई दिल्ली में रह रहे उनके भाई के आवास पर हो गई । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्वर्गीय प्रसाद पीएनबी सासाराम ब्रांच के पूर्व मैनेजर रह चुके थे । सूत्रों के हवाले बताया गया कि लंबे वर्ष पूर्व में ही स्वर्गीय प्रसाद को संबंधित मामले में वरीय अधिकारियों के द्वारा कार्यक्षेत्र से सस्पेंड कर दिया गया था । जिस मामले में स्वर्गीय प्रसाद द्वारा अपनी याचिका की सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली में आवेदन दिया गया था । जिनके केश का आदेश होने वाला था । संबंधित मामले में पूर्व मैनेजर अपने केश के लिए दिल्ली ही गए हुए थे । बताया जाता है कि जैसे ही स्वर्गीय प्रसाद कोर्ट से अपने भाई के आवास पर आए तो जलपान कर आराम करने लगे । कुछ देर के बाद उनके भाई द्वारा खाना खाने के लिए जगाया गया तो उस वक्त पूर्व मैनेजर की मौत हो चुकी थी । जैसे ही इसकी सूचना इनके गांव परिवार को मिली । सूचना मिलते ही परिजन के साथ-साथ उनके पैतृक गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई । इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि स्वर्गीय प्रसाद के केश की सुनवाई चल रही थी । उसी मामले को लेकर स्वर्गीय प्रसाद दिल्ली गए हुए थे । ग्रामीणों द्वारा उनकी मौत हार्ड अटैक से होने की संभावना जतायी जा रही है । ग्रामीणों के अनुसार स्वर्गीय प्रसाद बीपी व शुगर के भी मरीज थे । उनकी मौत से ग्रामीणों में मात्तमी सन्नाटा छाया हुआ है ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed