पूर्व कोल्हान डी.आई.जी राजीव रंजन सिंह ने झुमरी तिलैया स्थित स्कूल के विद्यार्थियों के साथ कई विषयों पर की चर्चा
झुमरी तिलैया: पाठशाला दर्शन यात्रा को आगे बढ़ाते हुए पूर्व कोल्हान डी.आई.जी राजीव रंजन सिंह झुमरी तिलैया स्थित स्कूल में सातवीं, आठवीं और नवमीं कक्षा के विद्यार्थियों के साथ चर्चा करते हुए सामान्य ज्ञान अंतर्गत झारखंड के भूगोल, हिल स्टेशन, नेशनल पार्क, वाटर फॉल एवं अन्य प्राकृतिक वास के विषयों पर महत्वपूर्ण शिक्षा दिए। इस दौरान बच्चों ने माननीय पूर्व डी.आई.जी सर काफी रोचक प्रश्न पूछा गया। जिसका उत्तर पाकर बच्चे काफी उत्साहित हुए।
झारखंड के रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन सिंह सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों का भविष्य सुधारने की ओर निकल पड़े है। राजीव रंजन सिंह बताते है कि उन्होंने भी सरकारी स्कूल से ही पढ़ाई की थी और वही से पढ़ाई कर के आईपीएस तक का सफर तय किये। लेकिन पिछले 50 वर्षों में सरकारी स्कूल की स्थिति में जो बदलाव आए है उसे देखने और उसमे परिवर्तन लाने की मंशा से पाठशाला दर्शन यात्रा की शुरुआत 16 जुलाई से शुरू की है । ज्ञात हो कि इसके तहत कुल 50 स्कूल को विजिट करने का प्लान है।