ब्राह्मणकुंडी के ग्राम प्रधान स्वर्गीय पूर्ण चंद्र पातर के श्राद्ध क्रम में पहुंचे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश सारंगी

Advertisements

बहरागोड़ा :- बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत ब्राह्मणकुंडी के ग्राम प्रधान स्वर्गीय पूर्ण चंद्र पातर की आकस्मिक मृत्यु पिछले दिनों हो जाने पर मंगलवार उनके श्राद्ध क्रम में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश सारंगी पहुंचे। उन्होंने उनके परिजनों से मिलकर ढांढस बढ़ाते हुए आर्थिक सहायता भी दिए। इस अवसर पर श्री सारंगी ने कहा पूर्ण चंद्र पातर मेरे करीबी और बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे उनके निधन से ब्राम्हणकुंडी गॉव को क्षति पहुंची है। दूसरी और उन्होंने दोबाचाँदड़ा गॉव मैं चल रहे हरिनाम संकीर्तन में शामिल होकर राधा कृष्णा के चरणों में माथा टेका। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की लोगों की खुशहाली के लिए भगवान से प्रार्थना की।मौके पर शामल माइटी,मलय बाड़ी, विवेकानंद नंदी,जबा प्रधान, विवास दास,कुनाराम भद्र,शशांक बुधुक आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
See also  पोटका के राजनगर तिरिंग के पास बाइक को बचाने के चक्कर में सूमो नियंत्रण खो बैठा, घटना में महिला की मौत, छह घायल

You may have missed