पूर्व पार्षद सुधीर चौधरी के पिता का निधन, 85 साल की उम्र में ली अंतिम सांस



आदित्यपुर। आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 30 के पूर्व पार्षद सुधीर चौधरी के पिता, अमृता चौधरी के ससुर 85 वर्षी राजेश्वर चौधरी का निधन हो गया। दिवंगत कई दिनों से बीमार चल रहे थे। सोमवार को शाम 4 बजे के आसपास अपने घर में ही वे अंतिम सांस लिए। दिवगंत टाटा कंपनी के ट्यूब डिविजन के अधिकारी रह चुके है। इंदिरा गांधी के दौर में वे कांग्रेस के दिग्गज नेता के रूप में क्षेत्र में जाने जाते थे। उन्होने अपने पीछे तीन पुत्र, पुत्री, पौत्र समेंत भरा पुरा परिवार छोड़ गये। दिवंगत राजेश्वर चौधरी के बड़े पुत्र अस्ट्रेलिया में रहते है। उनके आने के बाद बुधवार को अंतिम संस्कार पार्वती घाट में किया जाएगा। पूर्व पार्षद के पिता के निधन पर मेयर विनोद श्रीवास्तव, डिप्टी मेयर अमित सिंह, जनकल्याण मोर्चा के अध्यक्ष ओमप्रकाश, अखिल भारतीय ब्रम्हर्षि समाज के अध्यक्ष कर्नल आरपी सिंह, लालबाबु सिंह, झामुमो नेता गणेश महाली, भाजपा नेता शैलेन्द्र सिंह, अजय शर्मा, शारदा देवी, पूर्व पार्षद पांडी मुखी, रिंकू राय समेंत विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक दलों के लोगो ने गहरा संवेदना प्रकट किया है।

