भाजपा के पूर्व प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने नयी दिल्ली राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति महामहिम श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की

0
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-समाजसेवी एवं उदीयमान राजनीतिक कार्यकर्ता भाजपा के पूर्व प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने आज नयी दिल्ली राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति महामहिम श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इस भेंट में श्री काले ने महामहिम से झारखंड एवं सीमावर्ती इलाकों में राजनीतिक व सामाजिक हालत की चर्चा की और उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया. महामहिम ने श्री काले को दीपावली की शुभकामनाओं के साथ आशीर्वाद भी दिया । महामहिम इस क्षेत्र में श्री काले की सक्रियता और सकारात्मक गतिविधियों से पूर्व परिचित हैं.काले ने कहा कि महामहिम जी से मिल कर सदैव एक नई ऊर्जा प्राप्त हुई है । जब वे झारखण्ड राज्य की राज्यपाल थी तब भी और इससे पूर्व जब वो भाजपा में सक्रिय रूप से कार्य कर रही थी तब भी उनका कार्य करने का तरीक़ा बेहद विनम्र व लोगों में अपनापन का अहसास कराने वाला रहता है ।काले ने कहा कि यह गर्व की बात है कि पार्टी ने ऐसे निष्ठावान व एक बेहद सामान्य व विनम्र आदिबासी महिला को ऐसा सम्मान प्रदान किया , यह पूरे राष्ट्र के लिये गौरव का विषय है।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : रात होते ही सड़क पर शुरू हो जाती है रफ्तार का कहर, देर रात एक अनियंत्रित कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में एक युवक का पैर टूटा

Thanks for your Feedback!

You may have missed