सेंदरा पर्व लेकर वन विभाग हाई अलर्ट, दलमा के जंगलों में जाने वाले 11 जगहों को किया चिन्हित, 11 पदाधिकारियों की तैनाती
जमशेदपुर : दलमा के जंगलों में आदिवासी समुदाय द्वारा एक मई को सेंदरा पर्व मनाया जाना है. इसको लेकर वन विभाग भी हाई अलर्ट पर है. विभाग की ओर से दलमा के जंगलों में जाने वाले 11 जगहों को चिन्हित कर उक्त स्थान पर चेकनाका बनाए गए हैं. इन चेकनाकों पर 11 पदाधिकारियों की तैनाती भी की गई है जो हर छोटी-मोटी गतिविधियों पर नजर रखेंगे. सभी पदाधिकारियों को 30 अप्रैल सुबह 11 बजे ही चेकनाकों पर योगदान देने को कहा गया है. वन विभाग की ओर से धालभूमगढ़, पिपला, देवघर, रघुनाथपुर, पटमदा, हाता, आदरडीह, बहरागोड़ा-1, बहरागोड़ा-2, कालीमंदिर और भादोडीह के पास चेकनाका बनाया गया है. सेंदरा पर्व में आदिवासी समुदाय द्वारा दलमा के जंगलों में जानवरों का शिकार किया जाता है जिसको लेकर वन विभाग इसे रोकने का हर संभव प्रयास कर रहा है. बीते दिनों ही विभाग ने कई संगठनों के साथ मिलकर जागरूकता अभियान भी चलाया था. जमशेदपुर वन प्रमंडल चाकुलिया प्रक्षेत्र के प्रभारी वनपाल को बहरागोड़ा-1 के दाड़ीसोल चेकनाका, मुसाबनी वन प्रक्षेत्र के प्रभारी वनपाल को बहरागोड़ा-2 चेकनाका, राखामाईंस प्रक्षेत्र के प्रभारी वनपाल को धालभूमगढ़ चेकनाका, मानगो प्रक्षेत्र के वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह को काली मंदिर चेकनाका, घाटशिला प्रक्षेत्र के वन क्षेत्र पदाधिकारी विमद कुमार को घाटशिला चेकनाका, मानगो वनरोपण प्रक्षेत्र के प्रभारी वनपाल को देवघर चेकनाका, सहायक वन संरक्षक समीर अधिकारी को हाता चेकनाका, बिरसा मृग विहार कालामाटी वन्य प्रमंडल रांची के वन पदाधिकारी को दाहुबेड़ा चेकनाका, सरायकेला वन प्रक्षेत्र के वन पदाधिकारी को चांडिल रेलवे स्टेशन और रघुनाथपुर चेकनाका, चांडिल सामाजिक वानिकी प्रक्षेत्र के वन पदाधिकारी शशि प्रकाश रंजन को भादुडीह चेकनाका और खूंटी वन प्रमंडल के वन पदाधिकारी शशि प्रकाश रंजन को गेरूआ चेक नाका पर तैनात रहने को कहा गया है.