दूसरी बार चुनाव खर्च का हिसाब कल जमा करेंगे प्रत्याशी
Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर। जमशेदपुर लोक सभा क्षेत्र के प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार अब परवान चढ़ चुका है। प्रचार पर तेजी से खर्च भी हो रहे हैं। और खर्च का हिसाब भी हो रहा है। निर्वाचन आयोग की तय की हुई तिथि के अनुसार 17 मई को दूसरी बार खर्च का लिखित हिसाब जमा करना है। इससे पूर्व 13 मई को पहला हिसाब जमा हुआ था। तीसरा हिसाब 22 मई को जमा होगा। इसके बाद अंतिम हिसाब चुनाव संपन्न्न होने के एक माह के भीतर अंतिम हिसाब होगा। 13 मई को संपन्न पहले चरण के हिसाब मिलान के दिन दो प्रत्याशाी अनुपस्थित रहे थे। उन्हें नोटिस जारी किया गया था।
Advertisements

