रांची में पहली बार भारतीय वायुसेना का भव्य एयर शो 19-20 अप्रैल को, एसडीओ उत्कर्ष कुमार बनाए गए नोडल अधिकारी…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक सेंट्रल डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची में पहली बार भारतीय वायुसेना का ऐतिहासिक एयर शो 19 और 20 अप्रैल 2025 को नामकुम स्थित खोजा टोली आर्मी मैदान में आयोजित किया जा रहा है। इसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां ज़ोरों पर हैं। शुक्रवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें वायुसेना, पुलिस और जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने भाग लिया।

Advertisements
Advertisements

बैठक में एयर शो की समुचित व्यवस्था को लेकर पेयजल, बैरिकेडिंग, शौचालय, चिकित्सा दल, एम्बुलेंस, अग्निशमन व बम निरोधक दस्ते और आगंतुकों के ठहराव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार और विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की बात कही गई।

एयर शो के समन्वय एवं संचालन हेतु रांची के अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) उत्कर्ष कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। बैठक में वायुसेना के विंग कमांडर पीके सिंह, स्क्वाड्रन लीडर वालिया, ग्रुप कैप्टन गिरीश कोमर सहित जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

यह एयर शो न सिर्फ रांचीवासियों के लिए गर्व का क्षण होगा, बल्कि युवाओं के बीच भारतीय वायुसेना के प्रति जागरूकता और प्रेरणा का भी माध्यम बनेगा।

See also  जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के बीबीए विभाग द्वारा नेचर फाउंडेशन की मदद से ऑक्सीजन नामक कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया

Thanks for your Feedback!

You may have missed