पुरे राज्य भर में पहली बार शनिवार शाम चार बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा, इस दौरान बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे।

Advertisements

रांची: राज्य भर में पहली बार शनिवार शाम चार बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे।  झारखंड सरकार ने 16 जून तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लागू किया गया है। इसमें शनिवार शाम 4 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। बाजार पूरी तरह से बंद रहेगा। किसी भी तरह की दुकान खुली नहीं रहेगी। सिर्फ मेडिकल शॉप और स्वास्थ्य से जुड़े सामान बेचने वाली दुकानें खुली रहेंगी। बेवजह घर से पैदल या गाड़ी लेकर निकलने पर भी पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगाया गया है। आपात स्थिति होने पर निकला जा सकता हैं लेकिन उसका जायज प्रूफ दिखाना होगा। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पहले ही कहा था कि पूर्ण लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

Advertisements
Advertisements

पूर्ण लॉकडाउन के दौरान इन 7 बातों को जानना बहुत जरूरी

  1. रविवार को राशन, दूध, फल-सब्जी की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी।
  2. अगर किसी की है तो शादी घर पर होनी है। ऐसे में शादी पहले से निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार होगी। शादी की मनाही नहीं है।
  3. अगर इस दौरान आपको शादी में जाना है तो शादी का कार्ड हो तो जरूर साथ में रख लें, अंतिम संस्कार में जाने की छूट है।
  4. अगर आपको वैक्सीन लेने के लिए जाना है तो इससे संबंधित दस्तावेज अपने पास लेकर जाना है।
  5. कोविड जांच सेंटर खुले रहेंगे। इसलिए कोरोना की जांच कराने के लिए जा सकते हैं।
  6. परिजन अगर कहीं से यात्रा कर के घर आ रहे है तो यात्रा से संबंधित टिकट उन्हें साथ रखना होगा।
  7. किसी की अगर तबियत खराब हो जाती है तो बीमार के इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की मनाही नहीं है।

You may have missed