गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर करियर के लिए छत्तीसगढ़ का ओपी जिंदल विश्वविद्यालय बना छात्रों की पहली पसंद , जमशेदपुर में ऑन स्पॉट एडमिशन की भी हुई शुरुआत , जाने क्या है प्रोसेस , कैसे ले सकते है जानकारी …
जमशेदपुर :- वैश्विक महामारी कोविड-19 की वजह से वर्तमान समय में जबकि कई शैक्षणिक संस्थान अपने शैक्षणिक कैलेंडर से बहुत पीछे चल रहे हैं वहीं छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में स्थित ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में एकेडमी कैलेंडर के अनुसार ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से कोर्स पूरा कर एवं लगभग सभी परीक्षाएं ऑनलाइन संपन्न कराकर उनके परिणाम भी घोषित कर दिए गए हैं 18 अगस्त को होटल दयाल इंटरनेशनल साकची में ओपी जिंदल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर डी पाटीदार ने बताया कि भारत के बड़े औद्योगिक समूह में से एक एवं प्रतिष्ठित जिंदल समूह द्वारा विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय क्या उपयोगी उच्च शिक्षा प्रदान करने की उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में छत्तीसगढ़ राज्य विधेयक इकट न. 13 द्वारा ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी की स्थापना 2014 में की गयी। विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम UGC एवं AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त है डॉ पाटीदार ने कहा कि छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में देश के प्रतिष्ठित जिंदल समूह ने जब ओपी जिंदल विश्वविद्यालय की स्थापना की तब यहां जरा भी आभास नहीं था कि नयी सोच, विश्वस्तरीय पाठ्यक्रम विश्वस्तरीय शिक्षक आधुनिक शिक्षण पदधति, स्टेट-ऑफ- आर्ट बुनियादी ढांचे और परिसर के साथ आरंभ किए गए उसके इंजीनियरिंग मैनेजमेंट और साइंस प्रोग्राम्स को देश के छात्रों एवं अभिभावकों द्वारा अभूतपूर्व सहयोग एवं सरहाना मिलेगी ओपी जिंदल विश्वविद्यालय का उदयोगों के साथ मजबूत संबंध उदयोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए समपित गुणवत्तापूर्ण टेक्नो- मैनेजमेंट एवं इंडस्ट्री रेडी वर्क फोर्स तैयार करने में अत्यधिक मदद प्रदान करता है इस्पात एवं अन्य उदयोगों की जरूरत को अच्छी तरह से पूरा करने के कारण आज यह विश्वविद्यालय देश का एक मात्र इस्पात पौदयोगिकी चार प्रबंध विश्वविद्यालय के रूप में जाना जाता है इस विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों (डिप्लोमा बी.टेक एम.टेक एवं पीएचडी) मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों (बीबीए, बी कॉम ऑनर्स, एमबीए एवं पीएचडी) एवं साइंस पाठ्यक्रमों ( बीएससी -ऑनर्स एमएससी एवं पीएचडी) के लिए छात्रों की प्रतिक्रिया ने यह साबित किया है कि आज का युवा एक प्रोफेशनल युवा बनने के लिए पारंपरिक और पुरानी शिक्षण पद्धति को छोड़कर नई एवं विश्वस्तरीय शिक्षा पाने के लिए अत्यधिक उत्साहित एवं बेताब है। विश्वविद्यालय पाठ्यक्रम एवं शुल्क के बारे में पूछे जाने पर डॉ पाटीदार ने बताया कि विश्वविद्यालय का पाठ्यक्रम देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के विषय- विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है जो कि वर्तमान एवं आने वाले समय ने इंडस्ट्रीज की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया है विदित होगी वैश्वीकरण के वर्तमान युग में विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय शिक्षा हासिल करने के लिए निर्धारित विषय पाठ्यक्रम के साथ-साथ अन्य बहुत सारी स्किल्स की भी आवश्यकता होती है भारी प्रतिस्पर्धा के इस समय में विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय एवं उपयोगी उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए आवश्यक सभी स्किल्स की ट्रेनिंग छात्रों को दी जाती है इतना ही नहीं विश्वविद्यालय द्वारा चाहे फिर वह GATE की तैयारी हो,CA फाउंडेशन कोर्स की कोचिंग हो या फिर सिविल सर्विसेज एग्जाम की तैयारी के लिए आवश्यक कोचिंग या रिसोसेज उपलब्ध कराना हो, प्रदान किया जाता है। हां तक चल का सवाल है, विश्वविद्यालय का पाठ्यक्रम शुल्क भी भारत के निजी विश्वविद्यालयों के शुल्क के विपरीत बहुत सस्ता एवं वहन करने योग्य है। विश्वविद्यालय द्वारा एंट्री लेवल र-कालरशिप रू75000/- तक मेरिट के आधार पर प्रदान की जाती है। विश्वविद्यालय ने केवल योग्यता छात्रवृत्ति (मेरिट स्कॉलरशिप) छात्रों को प्रदान करता है बल्कि जरूरतमंद छात्रों के लिए भी छात्रवृत्ति (मेरिट-कम-मीस स्कॉलरशिप) प्रदान करता है। इन सबके अलावा इसकी एक और अनूठी विशेषता है जिसमें पढ़ाई के साथ-साथ कमा कर अपना शिक्षा श्रण जमा करने की इच्छुक कुछ छात्रों को विश्वविद्यालय परिसर में ही नौकरी के अवसर भी प्रदान किए जाते हैं। विश्वविद्यालय की शिक्षण पदधति के बारे में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में डॉ पाटीदार ने कहा कि दो दशक पहले, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के बीच यह सामान्य विचार था कि हमारा काम अच्छे अकादमिक रूप से सफल छात्रों का निर्माण करना है, लेकिन अब रोजगार और शिक्षा पर निवेश राशि की वापसी आदि के प्रति छात्र एवं अभिभावक सजग है। आज की विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों को अधिक से अधिक प्रैक्टिकल एवं इकर-पीरिऐसिअल शिक्षण प्रणाली को अपनाने तथा छात्रों के प्लेसमेंट पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है और ओपी जिंदल विश्वविद्यालय इन सभी बातों को सर्वोपरि रखकर कार्य कर रहा है ओपीजेयू को सबसे अलग एवं विश्वस्तरीय बनाने के लिए पांच बातों स्टेट ऑफ आर्ट् बुनियादी सुविधाएं एवं आधुनिक उपकरणों से सुसजिजत प्रयोगशालाएं, देश के प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे की आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी आदि अन्य महत्वपूर्ण संस्थानों तथा वैशिवक स्तर के अनुभवी अध्यापकों का चयन एवं स्टूडेंट सेंटड- लर्न बाई डूइंग आर्थात एकिर-परिएसिअल लनिंग की शिक्षण पदधति अपनाने अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों से सहयोग का करार करने तथा छात्रों को अच्छा प्लेसमेंट दिलाने पर विशेष ध्यान दिया गया है। विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट एवं छात्रों को किस तरह की प्लेसमेंट्स ऑफर होते हैं के प्रशन के उत्तर कुलपति महोदय ने कहां की छात्रों का अच्छा प्लेसमेंट भी ओपीजेयू का एक स्टे्थ है। विश्वविद्यालय में करियर डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना की गई है जिससे छात्रों को उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुसार ट्रेनिंग प्रदान कर अच्छी कंपनियों में प्लेसमेंट दिलाया जा सके अभी तक हमारे 85% से अधिक छात्रों को प्लेसमेंट मिल चुका है और एवरेज पैकेज छह लाख प्रति वर्ष है। हमारे छात्रों का प्लेसमेंट प्रमुखत: देश की प्रतिष्ठित एवं अग्रणी कंपनियों में, विशेष रुप से JSPL (Raigarh,Angul,patratu), JPL, Nalwa, SSD, JSW,, JSW Energy, JSL और जिंदल Jindal SAW अभी मैं हुआ है।कैरियर डेवलपमेंट सेंटर के प्रयास से लॉकडाउन के दौरान भी प्लेसमेंट जारी रहा और छात्रों के प्लेसमेंट BYJUS जैसी प्रतिष्ठित कंपनी में भी कराए गए हमारे यहां के बीटेक ( कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) के छात्र सुजीत सोनी को अमेजन द्वारा 32 लाख रूपये का पैकेज ऑफर हुआ। हमारे विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को अच्छे इंटर्नशिप सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है और कई छात्रों का चयन इंटर्नशिप के दौरान ही हो जाता है छात्रों एवं अभिभावकों का विश्वास प्राप्त करने और सभी पाठ्यक्रमों में अच्छी संख्या में छात्रों के प्रवेश पंजीयन में इन्हीं बातों की भूमिका महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम के अंत में सभी पत्रकार बंधुओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापन हुए डॉ पाटीदार लिए प्रवेश के संबंध में बताया कि विश्वविद्यालय में प्रवेश ऑनलाइन एवं विश्वविद्यालय में उपस्थित होकर तो दिया ही जा सकता है इसके अलावा हमने इस वर्ष से छात्रों की सुविधा को देखते हुए स्पॉट एडमिशन की भी शुरुआत की है जो कि 19 अगस्त से आरंभ हो जाएगा इसके माध्यम से छात्र अपने शहर में ही हमारे प्रतिनिधि मंडल के माध्यम से अपने पसंद के कोर्स में अपनी सीट बुक करा कर प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे यूनिवर्सिटी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र जमशेदपुर में हमारे प्रतिनिधि से 9836677180 पर संपर्क कर सकते हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर रिसर्च एक्सीलेंस के निदेशक डॉ अशोक श्रीवास्तव जी उपस्थित रहे।