साकची के होटलों को जांच करने पहुंची फूड इंस्पेक्टर, आहार होटल में गंदगी का अंबार देखकर भड़की, लगाया जुर्माना
जमशेदपुर:- पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त के आदेश पर फूड इंस्पेक्टर दीप श्री साकची के विभिन्न होटलों की जांच करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने होटलों में खाद्य सुरक्षा और साफ सफाई को लेकर जांच की. साकची के टैंक रोड स्थित आहार होटल में जांच के दौरान उन्होंने पाया की खाद्य सुरक्षा को लेकर कोई भी नियम नहीं अपनाया जा रहा है. होटल के कर्मचारियों ने ना हो बालों को ढककर रखा है और ना ही खाना को ढककर रखा गया है. वहीं खाने में प्रतिबंधित अजीनोमोटो का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. खाद्य सुरक्षा का नियम तोड़ने पर उन्होंने आहार होटल पर 15 हजार रूपए जुर्माना भी लगाया. जानकारी देते हुए फूड इंस्पेक्टर दीप श्री ने बताया कि कई बार ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि साकची के होटलों में नियम की अनदेखी की जा रही है. उपायुक्त के आदेश के बाद जांच की जा रही है. जांच में अगर कहीं भी नियम का पालन करते नही पाया गया तो जुर्माना वसूल किया जा रहा है.